logo
add image

#Pratapgarh/#छोटी_सादड़ी में कोरोना विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंची कलेक्टर अनुपमा जोरवाल....

छोटीसादड़ी। नगर में कोरोना विस्फोट होने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण कार्य का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल छोटीसादड़ी पहुंची। कलेक्टर जोरवाल ने पंचायत समिति सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी रोकथाम तथा प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जोरवाल ने बैठक में बताया कि छोटीसादड़ी में निंबाहेड़ा जैसी स्थिति नहीं हो। इसके लिए प्रभावी कदम उठाने जरूरी हैं।स्थानीय प्रशासन कंटेंटमेंट जोन में विशेष फोकस कर। यहां कड़ी सख्ती रखे।
बैठक में बीसीएमओ कुमुद माथुर ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से कोर्ट के सामने सिंध्याचल वाटिका,भंवरमाता मार्ग स्थित अंबेडकर छात्रावास तथा सेमरड़ा गांव में कस्तूरबा आवासीय बालिका छात्रावास को कोविड सेंटर बनाया गया है।यहां कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश वर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से पूरे नगर में चिकित्सा टीमों द्वारा 1530 लोगों की कोरोना जांच की। बैठक के बाद कलेक्टर ने जोरवाल ने सेठ जी की हवेली के पास साटोला गली, सोनी मोहल्ले में बने कंटेंटमेंट जॉन का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हिंदू चौराहे पर कलेक्टर की गाड़ी जाम में फंस गई। दरअसल हुआ यूं कि कलेक्टर कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण करने जा रही थी। इस दौरान हिंदू चौराहे के पास सामने नगर पालिका की दमकल गाड़ी सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही थी। ऐसे में दमकल गाड़ी सड़क पर खड़ी होने से थोड़ी देर यहां जाम के हालत बन गए।वही नगर पालिका की ओर से नगर के सभी वार्डों में सैनेटाइजेशन की गतिविधि की जा रही है।सेमरड़ा गांव में बनाए गए कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा, तहसीलदार सुंदर लाल कटारा, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश वर्मा, डॉ विजय गर्ग, अशोक बेरवा, सूचना सहायक भंवर लाल मेघवाल आदि मौजूद थे।

Top