छोटीसादड़ी। शहर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है।ऐसे में यहां रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के पांच ओर नए मामले सामने आए हैं। अब कुल एक्टिव केसो की संख्या 59 पहुंच गई। चिकित्सा विभाग ने भी कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर प्रयास तेज कर दिए है।चिकित्सा विभाग, नगर पालिका की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधियां की जा रही है। ऎसी स्थिति में एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने साटोला गली, वन विभाग व सोनी मोहल्ले में दण्ड प्रकिया की संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानव स्वास्थ्य के खतरे, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए इन क्षेत्रों को शून्य आवागमन क्षेत्र घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की है। यह आदेश 19 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा188,269,270 एवं राजस्थान एपीडेमिक डिजेज नियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।