logo
add image

#Video #News #Pratapgarh/#छोटी सादड़ी पुलिस की कार्रवाई 13 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जप्त दो आरोपी गिरफ्तार.....

छोटीसादड़ी। थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जप्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही, पुलिस ने ट्रक भी जप्त कर ली है। सीआई रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोमाना पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 13 क्विटंल डोडाचूरा बरामद किया है। और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है। पुलिस ने गोमाना पुलिया पर उपनिरीक्षक बलवंत सिंह चूंडावत मय जाब्ता ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक संदिग्ध लगने पर तलाशी तो सामने आया कि मक्का के बोरों के नीचे डोडाचूरा है। जिसका तौल किया गया तो 13 क्विटंल डोडाचूरा निकला। और आरोपी परसाराम एवं राजुराम निवासी डांगियावास जोधपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Top