पुस्तक का विमोचन करते मुख्यमंत्री श्री चौहान व अन्य अतिथि श्री शर्मा का स्वागत करते मुख्यमंत्री व अन्य आजादी का अमृत महोत्सव व पुस्तक का विमोचन समारोह संपन्न रघु जी ने पुस्तक लिखकर राष्ट्र का कर्ज चुकाया है- मुख्यमंत्री श्री चौहान यूपी में योगी को मध्यप्रदेश में कर्मयोगी मुख्यमंत्री हैं- रघु जी
नीमच-//मध्य प्रदेश सांस्कृतिक विभाग के बैनर तले आजादी का अमृत महोत्सव व रघुनंदन शर्मा द्वारा लिखी गई शहीदों को समर्पित आजादी बनाम फांसी अथवा काला पानी पुस्तक का विमोचन समारोह भोपाल के रविंद्र भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा व प्रदेश की पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गीत के साथ समारोह प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में सुभद्रा कुमारी चौहान व अटल बिहारी वाजपेयी का भी स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया सुरेंद्र वानखेडे व उनकी टीम ने सांस्कृतिक गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग के सचिव द्वारा अतिथियों व पुस्तक के प्रकाशक प्रभात पिंटर्स का स्वागत किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश की सांस्कृतिक व पर्यटक मंत्री सूश्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज हमारे लिए गौरव की बात है कि आजादी का अमृत महोत्सव व शहीदों को समर्पित पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है यह पुस्तक अनूठी व अद्भुत है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी
पुस्तक के बारे में लेखक रघुनंदन शर्मा ने पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि आज के युवाओं को आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के जीवन से अवगत कराना चाहिए आजादी का महत्व आज की पीढ़ी को बताना चाहिए रघु जी ने अपने कक्ष में शहीदों के चित्रों को भी स्थान देने का आग्रह किया श्री शर्मा ने बताया कि विश्व के इतिहास में आजादी के लिए सबसे लंबा संघर्ष 150 वर्षों का भारत में चला श्री शर्मा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उपस्थित होने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि शिवराज जी रात दिन बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं उत्तर प्रदेश में जहां योगी जी डटे हैं तो मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कर्मयोगी मुख्यमंत्री है|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज अमृत महोत्सव के तहत होने वाले आयोजन प्रदेश में वर्ष भर होते रहेंगे वह युवाओं के हाथों में क्रांतिकारियों के जीवन की पुस्तकें पहुंचाने का कार्य सरकार करेगी श्री चौहान ने कहा कि रघु जी ने क्रांतिकारियों को समर्पित पुस्तक लिखकर राष्ट्र का कर्ज चुकाया है श्री चौहान ने यह भी कहा कि आजादी कोई हमें चांदी की तस्तरी में रखकर भेट नहीं की गई है इसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता रघु जी ने पुस्तक लिख कर आज फिर से शहीदों की याद दिला दी है जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं मैं रघु जी का बड़ा ही आभारी हूं जिन्होंने मुझे बचपन से लेकर आज तक स्नेह और प्रेम दिया मैं कभी रूठ भी जाता तो फिर मुझे गांव से बुलावा भेज कर बुलाया जाता था|
मुख्यमंत्री ने किया सम्मान-
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लेखक रघुनंदन शर्मा का शाल- पुष्पगुच्छ व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया|
मित्र मंडल ने भी किया सम्मान-
कार्यक्रम में रघुनंदन शर्मा मित्र मंडल के राधेश्याम मंडवारिया, नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा जिला महामंत्री राजेश लड्ढा, कैलाश नामदेव, देवेंद्र जैन, गोपाल पंजाबी, राजेश भंडारी, श्री दुबे व अन्य ने मुख्यमंत्री श्री चौहान, रघुनंदन शर्मा, मंत्री श्री देवड़ा, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर आदि का माला-शाल व श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम में रामपुरा, नीमच, मनासा, मंदसौर, भानपुरा सहित क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे