भोपाल /मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच सीएम कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने से पहले कमलनाथ ने कहा बागी विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं, कमलनाथ ने कहा सरकार बहुमत में है अल्पमत में नहीं, भाजपा के पास संख्या बल हैं तो बहुमत सिद्ध करें, कमलनाथ ने दावा किया कि बागी विधायक उनके संपर्क में है उन्होंने कहा कि बागी विधायकों का इस्तीफा स्पीकर के पास पड़ा है, क्या उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, वह कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे, बेंगलुरु में मौजूद विधायक अगर सिंघिया के साथ होते तो वह बीजेपी में शामिल होते, वे स्वतंत्र हैं भोपाल आ सकते हैं उन्हें किसी भी बात का डर नहीं है, सीएम कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो आदेश देगी वह हमें स्वीकार होगा हमने 22 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है और 5 साल में जो हमारी घोषणा है हम उसे पूरा करेंगे 15 माह में हमने बहुमत सिद्ध किया है हमारे पास बहुमत है जिसको अविश्वास प्रस्ताव लाना है वह लाए सड़कों पर ना चिल्लाए.......