logo
add image

निंम्बाहेड़ा/ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मददगार सोसायटी की सराहनीय पहल।

निंम्बाहेड़ा/ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मददगार सोसायटी की सराहनीय पहल।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मददगार सोसायटी की सराहनीय पहल, उप जिला चिकित्सालय में किये निःशुल्क मास्क वितरित।

निम्बाहेड़ा ( जिला -चित्तौड़गढ़)20 मार्च 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर की मददगार सोसायटी द्वारा सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार को उपजिला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंसूर खान की उपस्थिति में एवं युवा उद्योगपति पीयूष शारदा, हेल्प सोसायटी की अध्यक्ष एकता सोनी व atbf के कुलदीप नाहर के विशिष्ठ आतिथ्य में अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को मास्क एवं डेटोल साबुन वितरित किए।
मददगार सोसायटी के अध्यक्ष शाकिर खान पेंटर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते उपजिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 200 मास्क एवं 300 डेटोल साबुन वितरित किये गए।

No1News India की खबरों सेेेेेे अपडेट रहने  लिए  बेल आइकन को क्लिक करें 

 

Top