छोटीसादड़ी, // कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे तथा सरकार के लॉकडाउन के निर्णय को देखते हुए छोटीसादड़ी नगर की महिलाओं ने इस बार गणगौर का पर्व अपने अपने घरों में पूर्ण एहतियात के साथ मनाया। हर वर्ष गणगौर पर्व को महिलाए सामूहिक रूप से मनाते हुए बेंड बाजो के साथ गणगौर की सवारी निकालती है तथा पिकनिक आदि का आनंद लेती है, किन्तु इस बार कॉरोना के चलते महिलाओं ने अपने अपने घर में ही ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की, इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की दीर्घायु की कामना करती है। कौशिक परिवार, नरेडी परिवार की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा घर पर ही गणगौर तैयार कि जाकर पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।