निम्बाहेडा //कोरोना वायरस द्वारा फैल रही महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने इसी कड़ी में जिले में कोरोना वायरस संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं सुझाव हेतु संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा तहसीलदार से संपर्क करने की अपील की गई। इस बाबत उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित टीमें घर - घर जाकर सर्वे कर रही है और बाहर से आये लोगो की जानकारी प्रशासन को देकर मेडिकल टीमो द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है स्थानीय नागरिकों से जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार के आदेशों की पालना करने के अपील की जा रही है नगर पालिका ओर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जरूरत मंदो को पुलिस प्रशासन के सहयोग से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसीक्रम में निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा के निर्देशन में द्वितीय चरण के तहत नगर पालिका के अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर केमिकल युक्त पानी का छिड़काव किया जा रहा है।