logo
add image

इंदौर में आईफा अवॉर्ड समारोह होने से पहले सजेगी 56 दुकान

इंदौर। शहर में होने वाले आईफा समारोह से पहले से नगर निगम 56 दुकान के कायाकल्प में जुटा है। वैसे भी तय डेडलाइन के हिसाब से यह काम 9 मार्च तक पूरा होना है। इस वजह से निगम के अफसर व निर्माण एजेंसी द्वारा जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करने की कवायद की जा रही है। आईफा समारोह के दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शहर में आएंगी। वे भी 56 दुकान जा सकती हैं। ऐसे में समारोह से पहले 56 दुकान क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2 करोड़ रुपए की लागत से 56 दुकान का कायाकल्प किया जा रहा है। निगम के अधिकारियों के अनुसार 56 दुकान के कायाकल्प का काम तय डेडलाइन में पूरा हो जाएगा।

पार्किंग की सुविधा के लिए करना होगा इंतजार : 56 दुकान के कायाकल्प का काम तो निर्धारित डेडलाइन में पूरा हो जाएगा, लेकिन यहां पार्किंग का इंतजाम नहीं हो पाएगा। निगम यहां पर 162 दो पहिया के लिए व 86 चार पहिया वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाएगा। इसके लिए निगम ने टेंडर भी जारी किया था जिसकी टेक्निकल बिड 4 मार्च को खुलेगी। फाइनेंशियल बिड 11 मार्च को खुलेगी। निर्माण एजेंसी को तीन माह में मल्टीलेवल पार्किंग तैयार करनी होगी। ऐसे में करीब साढ़े तीन माह बाद ही 56 दुकान पर पार्किंग की सुविधा मिल पाएगी।


Top