logo
add image

गरीबों के लिए मसीहा से कम नही पुलिस, धोलापानी पुलिस द्वारा की जा रही मदद।#choti_sadri

कैलाशचंद शर्मा
छोटीसादड़ी। प्रतापगढ़ जिले के धोलापानी पुलिस थाने में तैनात थाना प्रभारी बुद्धाराम विश्नोई के नेत्रत्व में शुक्रवार को सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर तय कर अपने घरों की ओर जा रहे सेंकडो मजदूरों को पुलिस थाने में पुलिस ने भर पेट खाना खिलाया। जानकारी के अनुसार थाना धोलापानी पर करीब 200 लोगों को खाना खिलाया।उनकी स्क्रीनिंग की गई तथा गत तक जाने के लिए प्रशासन से वार्ता कर गाड़ी की व्यवस्था कराई गई।
धोलापानी थाना प्रभारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि मजदूर निंबाहेड़ा कोटा उदयपुर आदि जिलों से पैदल ही अपने घर जा रहे थे।अधिकतर लोग पाटन कुशलगढ़ के निवासी है।


धोलापानी देश भर मे महामारी कोरोनावायरस के चलते पुरे देश में चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत चिकित्सा ,शिक्षा, महिला एवं बाल विकास,पंचायती राज आदि सहित विभिन्न विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बडी सतर्कता बरती जा रही है धोलापानी पीएचसी प्रभारी जगदीप खराड़ी ने बताया कि पीएचसी क्षेत्र के धोलापानी सहित सिया खेड़ी पिलीखेड़ा गणेशपुरा, कालाकोट, हरमरा की रेल, नवीन खेड़ी, चित्रावेली आदि गांवों में 1 सप्ताह के अंदर करीब 120 से अधिक मजदूर जो महाराष्ट्र, कर्नाटक, अहमदाबाद, नीमच जोधपुर जयपुर आदि शहरों से मजदूरी के लिए गए ग्रामीण अपने घरों को लौट आए हैं शुक्रवार को हरभरा की रेल व धोलापानी गांव में 1 दर्जन से अधिक व्यक्ति अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र से आने की सूचना मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र मेनारिया पटवारी धर्मेंद्र कुमार चिकित्सा विभाग के अमृत लाल मेघवाल आदि हरमरांकी रेल गांव में पहुंचे बाहर से आए व्यक्तियों को अपने घरपर ही रहने के साथ ही अपने घर परिवार वालों से अलग रहने एवं गांव में इधर-उधर नहीं घूमने घर पर भी अपने मुंह पर मास्क या रुमाल कपड़ा अधीन लगाए रखने एक दूसरे से बातचीत करते समय दूरी बनाए रखने आदि की हिदायत दी साथ ही सर्दी जुखाम खांसी या श्वास में परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सा परामर्श लेने के लिए पाबंद किया

No1 News India की खबरो से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को क्लिक करें.....

Top