बहन के घर से लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद... मामले में तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता...!
Place some text here
नीमच /केंट पुलिस ने बीते दिनों शहर के नया पशु हाट मैदान से गायब हुई, नाबालिग को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है...फरियादी जाफर हुसैन पिता शब्बीर हुसैन ने थाना केंट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,, की उसकी नाबालिग साली जो उसके साथ ही नया पशु हाट मैदान मंडी के पास झोपड पट्टी रहती है, जो की शाम को घर पर नही मिली जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर कही ले गया...मामले की गंभीरता को देखते हुए, केंट पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया...घटना नाबालिग से सम्बन्धित होने तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना नीमच केण्ट के थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व मे नाबालिग की पतारसी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। टिम द्वारा नाबालिग के आस पास रहने वालो के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई, व गहनता से पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी भुरा उर्फ भुरी पिता प्रेम गोस्वागमी जाति गुजराती नाथ महाराज उम्र 20 साल निवासी नया पशु हाट मैदान लसहन मंडी के पास झोपडपटी नीमच के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया तथा नाबालिग को भगाने मे उक्म आरोपी के सहयोगी आरोपी, दिपक पिता दयाराम भील उम्र 19 साल निवासी नया पशु हाट मैदान लसहस मंडी के पास झोपडपटी नीमच , तथा कमलेश पिता कोदर मीणा उम्र 20 साल निवासी ग्राम अंदोक पोस्ट, मोकमपुरा थाना पाटन जिला बासवाडा हाल मुकाम कोर्ट के पीछे महाराणा बंगला झुग्गीस झोपडी को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनिय कार्य करने मे उनि कैलाश किराडे ,उनि पुष्पा राठौड, प्र.आर. कैलाश कुमरे ,आर.लक्की शुक्ला आर. गिरधारी लाल , की महत्वपूर्ण भूमिका रही।