नीमच। प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 लाख 35 हजार रूपए जमा करवाने के नोटिस एवं बैंक फायनेंस नहीं होने की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय अल्सपंख्यक पिछडा वर्ग संगठन के तत्वावधान में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगरपालिका ने प्रधानमंत्री योजना के हितग्राहियों को 40 हजार रूपए जमा करवाने के बाद 2 लाख 35हजार रूपए जमा करवाने का नोटिस दिया है, जो गरीब पहले ही मजदूरी कर परिवारर का पालन पोषण करने पर मजबूर है। ऐसे में वे बिना बैंक फायनेंस के कैसे एक मुश्त 2 लाख 35 हजार रूपए नगरपालिका में जमा करवा सकते है। जबकि योजना के प्रारंभ में नगरपालिका के जिम्मेदारों ने नगरपालिका द्वारा बैंक फायनेंस की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही थी। लेकिन अब बैंक फायनेंस में हितग्राही से बैंक वाले तीन वर्ष का आयकर रिटर्न मांग रहे है, ऐसे में सवाल उठता है कि मजदूरी करने वाले हितग्राही कहां से आय के स्त्रोंत बताएंगे। नगरपालिका के जिम्मेदारों का यह भी कहना है कि नोटिस देने के साथ हितग्राहियों को ऋण देने वाली फायनेंस कंपनियां और बैंक के प्रतिनिधि भेज रहे है। लेकिन वास्तविकता यह है कि फायनेंस कंपनियां और बैंक का आय प्रमाण पत्र नहीं देने पर हितग्राहियों को बैरंग लौटा रहे है। ऐसे में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब हितग्राही को कैसे मिलेगा। जबकि अभी आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हितग्राहियों को आवास के लिए बैंक से लोन दिलवाया जाए ताकि गरीब हितग्राही एक साथ दो लाख 35 हजारा रूपए जमा करवा सकते। ज्ञापन में यह मांग भी की है कि गरीबों को आवास के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से वार्ता कर विधिवत नियमानुसार कार्रवाई कर शासन स्तर पर उक्त समस्या के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निदेश जारी किया जावे, ताकि गरीबों को आवास आवंटन की प्रक्रिया सरल हो सके और रहने के लिए अपने स्वयं के मकान की छत मिल सके। ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जावेद दुर्रानी, राष्ट्रीय सचिव चंद्रशेखर जयसवार, राष्ट्रीय प्रभारी आशा सांभर, प्रदेश सचिव मुन्नी रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मंसूरी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आयशा खान, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील सयद, शहर अध्यक्ष जफर कुरैशी, समाजसेवी रफीक पठान, महिला कांग्रेस की उषा सचदेवा, महिला कांग्रेस जिला महामंत्री लीला बंसल, महिला जिला उपाध्यक्ष तरण वीरवाल, महिला जिला महामंत्री हेमलता कर्णिक, जिला सचिव नुतून प्लास सहित बडी संख्या में समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे