नीमच/ सर्वसमाज व जिले के सभी संगठनों के सहयोग से जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात पाने के लिए सफल आंदोलन चलाने वाले नीमच जागरण मंच की एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक रविवार 01 मार्च 2020 को शाम 4.00 बजे गांधी वाटिका में आयोजित की गई है। अधिक जानकारी में नीमच जागरण मंच के कपिल सिंह चौहान और पंकज श्रीवास्तव ने बताया की बैठक में नीमच जिले की अन्य आगामी महत्वपूर्ण मांगों पर नीमच जागरण मंच की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस के तहत नीमच जिले के रोड़, रेल व एयर कनेक्टीवीटी के विकास के संदर्भ में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
मंच के डॉ. राजेन्द्र ऐरन, अजय भटनागर व श्याम गुर्जर ने जिले भर के सामाजिक, धार्मिक, राजनितीक संगठनों, सभी संस्थानों के प्रतिनिधीयों, पत्रकारगणो, सर्व समाज व गणमान्य आम नागरिकों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।