logo
add image

Nimbahera/गुमने वाले गोवंश को नगरपालिका सहयोग से सांवलिया मंदिर की ओर से निर्मित गोशाला में छुड़वाया।

निम्बाहेड़ा //नगर में स्वछंद विचरण करने वाले गोवंश को नगर पालिका के सहयोग से सांवलिया मंदिर मण्डल की ओर से निर्मित गोशाला में छुड़वाया गया, लॉक डाउन के मध्येनजर गोवंश की देखभाल गोशाला में की जाएगी नगर में बड़ी संख्या में गोवंश विचरण कर रहा है इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ,नगरपालिका अध्य्क्ष सुभाष शारदा ने नपा कर्मचारियों के माध्यम से गोवंश को पकड़ कर सांवलिया जी गोशाला में छुड़वाया।
शारदा ने बताया कि इन गोवंश को फ़िलहाल अस्थाई तौर पर गोशाला छोड़ा गया है डीएम से स्वीकृति मिलने के उपरांत विधिवत रूप से मवेशियों को गोशाला में ही रखने की व्यवस्था कर दी जाएगी। नगर वासियो द्वारा अपने पाले हुए गोवंश की देखभाल नही करने पर ऐसी स्थिति बनती है
भाजपा राज में इस गोशाला का शिलान्यास किया गया था राजनीति के चक्कर मे आज तक ये गोशाला गोवंश के लिए संचालित नही हो पाई। जनप्रतिनिधि केवल गोवंश की भलाई की थोथी बाते करते है मगर हकीकत कुछ और है



No1News India की खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को क्लिक करें.....

Top