नीमच/ मनासा तहसील के ग्राम पंचायत खानखेड़ी से पुलिस को 1 कुंटल 88 किलो अवैध डोडाचुुुरा मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और अज्ञात डोडाचुरा के मालिकों की तलाश में जुट गई , मामले में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी केसी चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह 8 बजे खानखेड़ी में अज्ञात डोडाचुरा की सूचना मिली मौके पर पुलिस बल के साथ गांव खानखेडी पहुंचकर अवैध डोडाचुरा को जप्ती में लिया गया, प्रभारी चौहान ने बताया कि गांव के बंशीलाल प्रजापति, दुर्गाशंकर प्रजापति दोनों भाइयों के बड़े एवं तालाब के बीच घाटी पर अवैध डोडाचुरा अज्ञात अवस्था में मिला! डोडाचुरा का तोल करने पर 1 कुंटल 88 किलो, जिसकी कीमत 2 लाख 85 हजार के लगभग आंकी गई है! थाना प्रभारी ने बताया कि डोडा चूरा अज्ञात अवस्था में मिला जिसके संबंध में दुर्गाशंकर बंशीलाल सहित अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है वही बता दें कि वर्तमान में डोडाचुरा की तस्करी को लेकर नवागत एसपी मनोज सिंह राय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती से आदेश निर्देश जारी किए गए हैं, ऐसे में अज्ञात अवस्था में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पीस हुआ
मिलना कहीं ना कहीं पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने आया है हालांकि पुलिस की पूछताछ जारी है......