logo
add image

#chotisadri/#लोकडाउन के बीच संवेदनशील गौमाना चौराहा पर लाइट बंद, पुलिस केसे करे रात्रिगश्त।

छोटीसादड़ी। पूरे देश की तरह छोटीसादड़ी भी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी से लडऩे और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पुलिस है जो संवेदनशील चौराहों पर अंधेरे में ड्यूटी कर रही है लेकिन इस बीमारी से खुद पुलिस भी ज्यादा सुरक्षित नहीं है। छोटीसादड़ी नगर के गोमाना चौराहा और कारूंडा चौराहे पर प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां पर लगी हाई मास्क लाइटें काफी समय से बंद है। ऐसे में पुलिस लोक डाउन के बीच अंधेरे में ही दोनों जगहों पर गश्त कर रही है। यह दोनों जगह ही ऐसी जगह है जो अति संवेदनशील मानी जाती है। नीमच रोड पर स्थित गोमाना चौराहा मध्यप्रदेश के नीमच जाने का प्रमुख रास्ता भी है। वही कारूंडा चौराहे से बड़ी सादड़ी व अन्य जगहों पर जाने का प्रमुख रास्ता हैं। ऐसे में अधिकांश लोग और तस्कर यहां से आते जाते रहते हैं और कोरोना वायरस को लेकर इन दोनों जगहों पर बाहर से तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उनके ऊपर निगरानी कर रही है। ऐसे में यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हाई मास्क लाइट काफी समय से बंद होना प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान खड़े कर रही है।

Top