मनासा/ जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजीव कुमार मिश्रा व एसडीओपी आर एस अंम्ब के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के एल डांगी एवं उनकी टीम ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुए पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है...जानकारी देते हुए मनासा थाना प्रभारी टीआई डांगी ने बताया कि मनासा थाने के एएसआई आजाद मोहम्मद खान को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि पंजाब के दो युवक डोडाचुरा की तस्करी करने थाना क्षेत्र में आए हुए हैं...सूचना के आधार पर एएसआई खान ने टीम के साथ अल्हेड़ फंटे के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की सूचना के अनुरूप पैदल आ रहे वीरेंद्र सिंह पिता रामपाल सिंह राय सिख उम्र 35 साल निवासी चाक कबर वाला थाना सदर जलालाबाद जिला फाजीलका पंजाब, व जनरेल सिंह पिता शोभासिंह राय सीख उम्र 40 साल निवासी चकबलोच महालम थाना जलालाबाद जिला फाजिलका पंजाब, के कब्जे से दो बैग में भरा 15 किलो व 10 किलो सहित कुल 25 किलो डोडाचुरा जप्त कर गिरफ्तार किया गया...जप्त मादक पदार्थ का मूल्य 50000 बताया गया है...आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया, शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने डोडाचुरा मांगरोल चक के दलसिंह बंजारा से लाना कबूल किया...जिस पर पुलिस ने दलसिंह को आरोपी बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है इस कार्रवाई में टीआई डांगी, एसआई खान, आरक्षक नरेंद्र मालवीय, तेज सिंह, अनिल धाकड, श्याम सिंह, राम पाटीदार, आर तेज सिंह व सैनिक घनश्याम की कार्यवाही मे भूमिका सराहनीय रही....