logo
add image

#Chittorgarh/#श्रीराम सेवा संस्थान एवं संस्कार #आश्रम द्वारा कराया जा रहा जरूरत मंदो को #भोजन।

निंबाहेड़ा// महामारी के चलते ओर केंद्र सरकार द्वारा लोक डाउन की पालना के तहत गरीबो ओर जरूरत मंदो को भोजन कराने के तहत नगर की श्रीराम सेवा संस्थान गोशाला एवम संस्कार आश्रम इस कड़ी अग्रणी भूमिका निभा रहा है
इस संस्थान द्वारा 22 मार्च को 50 पैकेट से प्रारंभ की गई भोजन व्यवस्था 21000 से अधिक भोजन पैकेट तैयार कर समाजिक सरोकार की कड़ी में अपनी भूमिका निभा रही है
इसी कड़ी में मजदूरों एवं जरूरत मंदो को भोजन पैकेट संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है अब तक अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है संस्था का उद्देश्य क्षेत्र में कोई भूखा न गुजरे और घरों में कैद कोई भी बीमार वृद्ध अपाहिज दैनिक मजदूरी से पेट भरने वाले कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।
दानदाताओ के सहयोग से ये कार्य अनवरत जारी रहेगा।

Top