logo
add image

#chotisadri/#गरीब मजदूरों के घर घर #भोजन पहुंचा रहे फाइटर।..

छोटीसादड़ी । //विश्व में तेजी से फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक 21 दिन का सम्पूर्ण भारत मे पहला लॉक डाउन लागू किया था। कोरोना वायरस को बड़ी महामारी मानते हुए इससे सम्पूर्ण भारत को बचाने के लिये प्रधानमंत्री द्वारा पुनः 14 अप्रेल से लेकर 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई ऐसे में गरीब निर्धन एवं असहाय परिवारों की मदद के लिए जनता रसोई के साथ लोगो ने हाथ आगे बढ़ा दिए है। पार्षद मनीष उपाध्याय व दीपमाला वैष्णव ने बताया कि शहर के कच्चीबस्ती ,गोदावरी बस्ती, रावण मंगरी, इंदिरा कॉलोनी ओर पंचायत समिति के पीछे वाली कॉलोनी सभी परिवार लगभग दिहाड़ी मजदूर हैं। रोजमर्रा काम कर अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लॉक डाउन के चलते इन मजदूरों की मजदूरी भी रुक गई है। जिसके चलते इनके परिवार के पालन पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में वार्ड 3 पार्षद दीपमाला वैष्णव व पूर्व पार्षद भरत वैष्णव ने अपने साथी कैलाश माली ,मनीष उपाध्याय, महावीर नागौरी, रमेश शर्मा ,राजेंद्र खींची ,मुकेश कोठारी, यतींद्र शर्मा, अनिल लखारा ,मुकेश शर्मा ,चंपालाल रेगर, के सहयोग से आर्य समाज स्कूल परिसर में चार दिन पहले जनता रसोई प्रारंभ की गई जिसमें सभी 600 से अधिक गरीब परिवारों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट घर घर वितरण किये जा रहे है । पूर्व पार्षद भरत वैष्णव ने बताया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक जनता रसोई के माध्यम से किसी भी गरीब या असहाय को शहर में भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। जनता रसोंई में राधेश्याम गायरी ,मुकेश कोठारी ,कमलेश टेलर, प्रदीप आमेटा, पुखराज तेली, रोहित शर्मा, सुरेश जटिया, उदय लाल माली, अरुण व्यास, विष्णु साहू, पिंटू माली भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं ।


No1News India की खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को क्लिक करें.....

Top