छोटीसादड़ी। //नगर के तहसील मार्ग स्थित दयानंद वाटिका में लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगो को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही जनता रसोई का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि समाजसेवी विक्रम आंजना यहां पहुंचे। अंजना ने बताया कि लोक डाउन में पात्र परिवारों और जरूरतमंदों को भूखा नहीं सो ना पड़े। इसके लिए युवा बारीकी से ऐसे लोगों की तलाश करें जो वास्तविक में गरीब और निर्धन है और उनके घर तक भोजन के पैकेट पहुंचाए।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिन परिवारों को सुखा राशन दिया था। उन परिवारों की तरफ भी समय-समय पर ध्यान देकर उनको भी भोजन के पैकेट पहुंचाए। इस दौरान
पूर्व पार्षद भरत वैष्णव, कैलाश माली ,मनीष उपाध्याय, महावीर नागौरी, रमेश शर्मा ,राजेंद्र खींची ,मुकेश कोठारी, यतींद्र शर्मा, अनिल लखारा,मुकेश शर्मा,चंपालाल रेगर, जनता रसोंई में राधेश्याम गायरी ,मुकेश कोठारी ,कमलेश टेलर, प्रदीप आमेटा, पुखराज तेली, रोहित शर्मा, सुरेश जटिया, उदय
लाल माली, अरुण व्यास, विष्णु साहू, पिंटू माली भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।