भोपाल //मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया ग्वालियर चंबल संभाग के भिंड मुरैना दतिया और बुंदेलखंड के छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में फसलों को व्यापक नुकसान हुआ मुरैना में तो डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा सरसों की फसल लगभग नष्ट हो गई ऐसे में सरकार क्या राहत देगी यह देखने वाली बात होगी ! वहीं किसानों की फसले नुकसानी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि किसानों की फसलें के सर्वे के लिए भाजपा का किसान मोर्चा गांव-गांव जाकर फसल नुकसानी का आकलन करेगा, और फिर सरकार से मुआवजे की मांग रखेगा ! कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए वी.डी. शर्मा कहां की ओलावृष्टि से नुकसानी हुई फसलों को देखने सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा और अधिकारी किसानों के साथ छलावा कर रहे हैं, वी.डी शर्मा ने यह भी मांग की कि किसानों को 100% मुआवजा राशि दी जाए किसान मोर्चा के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत को शर्मा ने प्रदेश भर में सर्वे की जिम्मेदारी दी है आप हर गांव में जाकर बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी लोगों से बात करेंगे और फसलों की नुकसानी का आकलन कर प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे......