भानपुरा निप्र भारत विकास परषिद के तत्वाधान में नवजीवन हॉस्पिटल एंण्ड रिसर्च सेन्टर भवानीमंडी के सहयोग से आज रविवार 1 मार्च को एक दिवसीय निशुल्क सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन शासकीय चिकित्सालय में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथी डॉ राजदीप छाबडा, डॉ आर एस शक्तावत, डॉ शैलेन्द्र पाटीदार, रोगी कल्याण समिती के सदस्य हुकम ठाई, श्रीमती प्रतिभा मेढतवाल भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन मंचासीन थे ।डॉ राजदीप छाबडा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधीत करते हुये कहा की रोगियों की चिकित्सा कर उनकी मदद करना पुण्य का काम है कोई आर्थिक कमजोरी से , तो कोई दुर दराज से इलाज के लिये नही जा सकते इन कारणो से समुचित ईलाज नही करा पाते है उनके लिये ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिवीर किसी वरदान से कम नही है । सभी मंचासीन अतिथीयो का स्वागत परिषद के सदस्यो द्वारा किया गया एवं शिव सेठीया द्वारा सभी अतिथीयो को स्मति चिन्ह प्रदान किये गये । उदघाटन कार्यक्रम के उपरांत करीब 560 रोगीयो की जांच कर परार्मश दिया गया वही हडडी एवं जोड रोग डा आर एस शक्तावत, नवजात शिशु एवं बाल रोग डॉ शैलेन्द्र पाटीदार, स्त्री रोग डा आरती पाटीदार, नाक कान, गला रोग डा वीरेन्द्र वर्मा , जनरल मेडिसिन डा अविनाश कोर, फिजीशियन डा विनीत अग्रवाल, दंत रोग डा राजदीप सिंह छाबडा द्वारा इलाज किया गया। शिविर में आने वाले रोगियों की जांच से लेकर दवा एवं आवश्यक सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई ।
चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने के लिये परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, अतुल चोरडिया, महिला प्रमुख श्रीमती चंदन चौरडिया, डा राजेन्द्र दुबे, हुसैनी बोहरा, सुधीर नवलखा, पदम सेठी, अमित हरसोला, अन्तिम चोरडिया, मनीष फरक्या, मनोहर सेठिया, मनीष हरसोला, सुनिल मित्तल, हेमन्त भंण्डारी, राकेश माहेश्वरी, विशाल चोरडिया आदि व्यवस्थाओं में लगे थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के भटठ ने किया ।कार्यक्रम के अंत में आभार नवजीवन हास्पिटल के पीआरओ गोविन्द सिंह ने माना