MP// के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा है कि यह कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि राज्य में कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है, मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में हैं। बता दें कि कांग्रेस सांसद विवेक तनखा ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग बिना किसी प्रमुख मंत्री के चल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) मोहम्मद सुलेमान ने कहा, 'यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि मेरे पास स्वास्थ्य मंत्री नहीं है। मेरे पास स्वास्थ्य मंत्री है। फिलहाल मुख्यमंत्री ही स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में हैं। जहां तक इस मुद्दे की वैधानिकता का सवाल है, मेरे लिए यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि एक सरकारी अधिकारी के तौर पर मेरे पास स्वास्थ्य मंत्री है।' राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के कोरोना के चपेट में आने के सवाल पर उन्बोंने कहा कि इस मुद्दे ने विभाग की छवि को आहत किया है, लेकिन इसका काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अभी तक 1355 मामले आ चुके हैं वहीं, 69 लोगों की मौत हो चुकी है।