logo
add image

#Chittorgarh/#लॉकडाउन आईजी का दौरा, जिला वायरस मुक्त होने पर पुलिसकर्मियों को किया प्रोत्साहित।

चित्तौड़गढ़ ( जिला - चित्तौड़गढ़) 
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला चित्तौड़गढ़ में पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखने राज्य के पुलिस मुखिया पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिले के प्रवास पर रहे। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने जिले के प्रवास के दौरान जिले की सीमाओं व शहरों में पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन वर्धन किया।
अपनी प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान में जो परिस्थितियां है उसमें पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फूड सप्लाई विभाग व सामान्य प्रशासन सभी के समन्वित प्रयासों से ही काम संभव हुआ है। टीम के तौर पर पूरे राज्य में सभी बेहतर कार्य कर रहे हैं। आपका जिला चित्तौड़गढ़ भाग्यशाली है जो कोरोनावायरस मुक्त है। इसलिए लॉक डाउन का जो प्रेशर है, वह अलग किस्म का है। लेकिन पूरे राजस्थान में सभी विभागों ने बहुत बढ़िया काम किया है। मेरा आने का उद्देश्य यही है कि जहां-जहां कमियां है उन्हें दूर कर कोई परेशानी हमारे साथियों को आ रही परेशानी या कोई दिक्कत है जिसको हम दूर कर सकते हैं, उनको दूर करें।
पुलिस का काम मुश्किल यूं हो जाता है कि हमारा अनप्लेसमेंट करने का काम ज्यादा है,
लोगों को घरों में रोकने का, उन्हें पाबंद करने का, गिरफ्तार करने का, इसके साथ-साथ पुलिस ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम अपने जिम्मे लिया है, कोई परेशानी में हो, संकट में हो उसकी तत्परता से मदद की जाए। मैंने पाया कि लोगों में पुलिस के प्रति बेहतर सद्भाव बना हुआ है, अधिकांश लोग स्वतः ही समझाने पर मान रहे हैं, सहयोग कर रहे हैं। किसी प्रकार के बल प्रयोग की आवश्यकता राजस्थान में न्यूनतम है,
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह के साथ उदयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विनीता ठाकुर, जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह भी उपस्थित थे। महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ चित्तौड़गढ़ की याद के रूप में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी जी की दांडी मार्च के समक्ष फोटोग्राफी भी करवाई गई.....

Top