logo
add image

कोरोना वायरस के खिलाफ लाइफब्वॉय ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम

वर्तमान समय में कोरोना वायरस पूरे विश्व के सामने एक बड़ा संकट बन चुका है । भारत में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है । कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसमें देशव्यापी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए बेहद अहम हैं । इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सही तरीके से साबुन द्वारा अपने हाथों को धोना इस बीमारी से लड़ने का सबसे सटीक हथियार है । लोगों के स्वास्थ्य को और इस बीमारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विश्व के सबसे ज्यादा बिकने वाले जर्म प्रोटेक्शन सोप लाइफब्वॉय ने देश के लोगों को जागरूक करने के लिए एक कैम्पेन चलाया है । इस कैम्पेन का प्रमुख उद्देश्य आम लोगों को अपने हाथों को स्वच्छ रखने के महत्व व तरीकों के बारे में शिक्षित करना है । इस कैम्पेन के तहत लाइफब्वॉय ने हाथ धुलने के महत्व का संदेश देते हुए अपने प्रतिद्वंदियों का भी नाम लिया ।


Top