छोटीसादड़ी //के बंबोरी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, लेकिन युवक ने रात को जारी की थी वीडियो छोटीसादड़ी। क्षेत्र के बंबोरी गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिली है प्रशासन की अपील है कि क्षेत्र में अपने आस पास कोई भी व्यक्ति निम्बाहेड़ा जाकर आया है,तो तुरंत प्रशासन को अवगत करवाए। गौरतलब है कि बंबोरी के युवक ने कल रात एक वीडियो जारी कर कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसे को जानकारी नहीं थी।