logo
add image

नीमच में पदस्थ सीआरपीएफ में तैनात जवान व उसका साथी 6 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार......

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। हरियाणा नशा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। सीआरपीएफ का जवान नशा तस्कर निकला। रौब दिखाकर अपने दोस्त के साथ एक जिले से दूसरे जिले तस्करी करता था। एसटीएफ ने करीब नौ लाख कीमत की छह किलो 280 ग्राम अफीम तस्कर से बरामद की।
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का कांस्टेबल उमेदा राम अफीम तस्करी के आरोप में अपने साथी मुकेश कुमार के साथ स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अंबाला की टीम के हत्थे चढ़ गया है। एसटीएफ ने यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र में की, जबकि आरोपित ट्रेन से तस्करी करते थे।
चेकिंग के दौरान दिखाता था रौब
खास है कि चेङ्क्षकग से बचने के लिए उमेदा राम सीआरपीएफ14 का आई-कार्ड दिखाता था, जिसके चलते बैग की तलाशी कोई नहीं लेता था। आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। कार्रवाई की टीम में एसटीएफ इंचार्ज अंबाला इंस्पेक्टर राजीव, कुरुक्षेत्र से एसआई दिनेश चंद्र, एएसआई जितेंद्र ङ्क्षसह, हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार, यमुनानगर से सी-1 निर्मल ङ्क्षसह, कैथल से हैडकांस्टेबल बलकार ङ्क्षसह, संदीप कुमार शामिल रहे। टीम को एसटीएम अंबाला डीएसपी कुलभूषण ने लीड किया।
इस दौरान बच निकले थे तस्कर
20 से 22 फरवरी को भी यह आरोपित आए थे, लेकिन यह बच जाने में कामयाब हो गए, जबकि इस बार इनको काबू कर लिया गया है।
2006 में हुआ था भर्ती
सीआरपीएफ का कांस्टेबल उमेदा राम निवासी फुलासर थाना बज्जु तहसील कोलायत बीकानेर राजस्थान वर्ष 2006 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। वह इन दिनों नीमच मध्य प्रदेश में तैनात है। यहीं पर उसकी मुलाकात मुकेश कुमार निवासी बलराम कम्पाऊड गावं नीमच मध्य प्रदेश से हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के बीकानेर जिले की तहसील कोलायत के गांव पूलासर निवासी ओमदा राम वर्ष 2006 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था इन दिनों व नीमच मध्य प्रदेश में तैनात है वही यहीं पर उसकी मुलाकात बलराम कंपाउंडर नीमच निवासी मुकेश कुमार से हुई थी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उमेद आराम और मुकेश कुमार दोनों ही कुल क्षेत्र में अफीम की डिलीवरी देने आ रहे है इस पर डीएसपी कुलभूषण की अगुवाई में एसटीएफ की टीम ने कुलश्रेष्ठ से बिरला मंदिर के पास ट्रैक लगा लिया जब दोनों आरोपी बिरला मंदिर चौक के पास पहुंचे तो बैग मुकेश के पास था दोनों को रोका बैग की तलाशी ली तो उसमें 6 किलो 280 ग्राम अफीम बरामद हुई इस पर उमेद राम और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा......

Top