नीमच //खाटू नरेश श्याम बाबा के 24 वें रंग-रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 6 मार्च को भव्य शोभायात्रा से होगा और 8 मार्च को विराट भजन संध्या का आयोजन होगा। शोभायात्रा में देश के प्रसिद्ध कलाकार और झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहेगी और भजन संध्या में श्याम जगत के ख्यात भजन गायक अपने मधुर भजनों से बाबा की स्तुति करेंगे। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल द्वारा मनाए जाने वाले रंग-रंगीले फाग महोत्सव का इंतजार नीमच ही नहीं पूरे अंचल के श्रद्धालुओं को रहता है, पर अब जल्द ही बाबा से मिलने का श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने वाला है। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि 24वें रंग रंगीले फाग महोत्सव की तैयारियों में पिछले 6 माह से पूरा मंडल जुटा हुआ था और वर्तमान में आयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। 24 वें फाग महोत्सव के तहत 6 मार्च को बाबा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जो दोपहर 3.15 बजे नृसिंह मंदिर घंटाघर से आरंभ होगी। शोभायात्रा में दिव्य रथ में सवार होकर प्रभु खाटू श्याम नगर भ्रमण करेंगे और श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। भव्य शोभायात्रा में देश के ख्यातनाम कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिसमें गुजरात का सिद्ध धामा नृत्य, राजस्थान का घूमर नृत्य, पुरूष एवं महिलाओं का बेकपाईपर बैंड, शिवजी की मनमोहक झांकी, तिरूपति बालाजी की झांकी, 25 मुखौटे वाली काली माता की झांकी एवं बालाजी व उनकी वानर सेना की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा के बाद 8 मार्च को शहर के दशहरा मैदान में विराट भजन संध्या का आयोजित होगी, जिसमें खाटू नरेश बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर आकर्षक किया जाएगा और कोलकाता के कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार सजाया जाएगा। साथ ही बाबा को छप्पन भोग का नैवेद्य लगाया जाएगा और अखंड ज्योत का आयोजन भी होगा। भजन संध्या में श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक रूपम शुभम कोलकाता, परविंद पलक हरियाणा, आदित्य मोदी देवली मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे, जिन्हें संगत नरेश म्यूजिकल गुप दिल्ली द्वारा दी जाएगी। श्री खाट श्याम मित्र मंडल ने अंचल के श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि शोभायात्रा और भजन संध्या में परिवार के साथ भाग लें और बाबा खाटू श्याम के दर्शन लाभ उठाएं।