logo
add image

बेरहमी से की पिटाई, पीड़ित ने की आत्महत्या,पूजा के लोटे में व्यक्ति को पिलाया पेशाब, तीन आरोपी गिरफ्तार....

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 साल के एक व्यक्ति को पेशाब पिलाया गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। इस व्यक्ति की तीन लोगों ने पिटाई भी की थी। इन तीन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। यह घटना बुधवार को शिवपुरी जिले के अमोला पुलिस थानांतर्गत ग्राम साजोर में हुई।
इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
अमोला पुलिस थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के मुताबिक पीड़ित का नाम विकास शर्मा है। इस व्यक्ति की पहले पिटाई की गई और फिर उसे पूजा के लोटे से पेशाब पिलाया गया।
पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए एक ही परिवार के सदस्य जिम्मेदार हैं। इनमें मनोज कोली, तारावती कोली और प्रियंका कोली शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक इन तीनों ही आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), धारा 323 मारपीट), धारा 505 (विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की भावनाएं पैदा करना) और धारा 34 लगाई गई हैं। पुलिस ने इसके तहत बुधवार रात को मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कहा कि मृतक और सभी आरोपी साजोर गांव के निवासी हैं। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। साजोर गांव करैरा अनुविभाग में आता है।
करैरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, एसडीओपी गुरू दत्त शर्मा ने कहा कि तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक विकास शर्मा के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि बुधवार सुबह वह अपने घर के पास स्थित माता के मंदिर पर जल चढ़ाने गया हुआ था। इस दौरान गांव के हैंडपंप पर पानी भर रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अपने बर्तनों पर पानी के छींटे पड़ने से नाराज होकर,व्यक्ति के साथ मारपीट की। इसके अलावा उसके पूजा के लोटे में मनोज कोली ने पेशाब कर उसे जबरन पिलाया और आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया। इस सुसाइड नोट में लिखा है, 'इसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं।'

Top