logo
add image

मनासा पुलिस व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में बालू रेत से भरे 4 डम्पर पकडे

मनासा //आज सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग मनासा पुलिस और खनिज विभाग ने ज्वाइन कार्रवाई करते हुए बालू रेत से भरे 4 अबे नंबर को जप्त किया गया है कार्रवाई से रेत माफियाओं में मच गया हड़कंप कहीं ना कहीं यह मनासा पुलिस की और माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई है साथ ही बालू रेत से भरे चारों डंपर जब तक किए गए हैं वह इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है रेत माफियाओं मैं हड़कंप मचा हुआ है

ब्यूरो रिपोर्ट

Top