logo
add image

#Neemuch/#कोरोना के मद्देनज़र दुकान संचालकों ने बाहर खड़े होकर नाश्ता करवाने की की मांग।#mpnews

दुकान संचालकों ने दुकान के बाहर खड़े होकर नाश्ता करवाने की करी मांग

नीमच कोरोना महामारी के मद्दे नजर नीमच शहर में संचालित हो रही चाय एवं नाश्ते की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा दुकानों के चालक बनाए गए थे जिसको लेकर बुधवार को चाय और नाश्ता दुकान संचालकों के प्रतिनिधि कलेक्टर से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि पिछले कुछ महीनों से कोरोना के कारण दुकान एवं होटल नाश्ता कॉर्नर बंद थे जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है वर्तमान में प्रशासन द्वारा छूट देने के बाद जैसे तैसे दुकानें संचालित की जा रही है हमारे दुकान एवं संस्थान व्यापार छोटे हैं और वहां सभी वर्ग के लोग आकर नाश्ता करते हैं जिसको देखकर विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है जिसे रोका जाए दुकान संचालक कौन है ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दुकान के बाहर खड़े होकर नाश्ता करने की अनुमति प्रदान की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट नंबर वन न्यूज इंडिया

बाईट 01 दीपक पराशर दुकान संचालक

Top