जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे जी के निर्देशन एवम् पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के हमराह आबकारी स्टाफ द्वारा कच्ची शराब बनाने के संदिग्ध स्थलों पर छापामारी की गई।ग्राम भाव ल के समीप प्लास्टिक के डिब्बों में लगभग 25000/- मूल्यka 250 किलो हाथ भट्टी बनाने का महुआ लाहन बरामद किया मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही भाव ल के समीप सीआरपीएफ फायरिंग रेंज के जंगल मेंचालू हाथ भट्टीसहित प्लास्टिक बोतलों एवम् डिब्बों में लगभग 60-65 लीटर कच्ची शराब छुपाई गई हालत में बरामद की गई। इस कार्य वाही में स्थानीय पुलिस बल के साथ आबकारी प्रधान आरक्षक बसंती लाल पवार का कार्य सराहनीय रहा।