नीमच । क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा पीडब्ल्यूडी एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक रेस्ट हाउस पर की जिसमें जिले में खनिज प्रतिष्ठान के तहत नीमच बायपास से शाकम्भरी माता मंदिर , पालसोड़ा से मेलकी मेवाड़ ,बामनबर्डी से चेनपुरा आदि मार्गों में डामरीकृत सड़कों के निर्माण समीक्षा की
तथा विधानसभा क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके उसके लिये जॉयका जैसी महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा की । इसी तारतम्य में जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग के तहत भरभड़िया,झंझरवाड़ा,जवासा,मालखेड़ा,नेवड,अमावलीमहल,महुड़िया,ग्वाल तालाब,कराड़िया महाराज आदि गांवों की योजना का शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये ।