logo
add image

जिला अस्पताल के कोविड सेंटर की बड़ी लापरवाही पॉजिटिव मरीजो कि डेड बॉडी करदी अदला बदली मामले में कलेक्टर ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

नीमच।शुक्रवार को जिला अस्पताल के कोवीड सेंटर में पॉजिटिव मरीज की डेडबॉडी को लेकर एक लापरवाही का नजारा देखने को मिलाहै,लापरवाही भी एसी वेसी नही बल्कि इतनी बड़ी की कर्मचारियों ने डेडबॉडी ही बदल डाली और उसे परिजन अंतिम संस्कार के लिए शमशान तक ले जाकर क्रियाकर्म की तैयारी भी कर चुके थे। लेकिन जब परिजनों को कुछ शंका हुई तो इस बात का खुलासा हुआ की ये डेडबॉडी उनके परिजन की थी ही नहीं, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे जहा से उन्हें उनके परिजन की डेडबॉडी दी गई,। कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी है एक तरफ जहा लोग संक्रमित होकर बीमार हो ही रहे है वही इससे मौत भी काफी होने लगी है आज भी 3 मौते कोरोना की वजह से होने की बात सामने आई है जबकि एक संदिग्ध की मौत भी हुई है,लगातर कोरोना से मौतों के बढ़ते आंकड़े डरा रहे है और इस दौरान स्वास्थ्य अमले की लापरवाहियां भी सामने आ रही है,यादव महासभा के अध्यक्ष राकेश सोन ने बताया की समाज के वरिष्ठ रमेश कणिक की मौत कोरोना के चलते हो गई थी जिनकी डेडबॉडी लेने परिजन अस्पताल गए हुए थे ।जहा पता चला की वो डेडबॉडी तो शहर के ही सोनी परिवार के कैलाश चंद्र सोनी की थी जो भी कोरोना पॉजिटव मरीज थे जिनकी मर्त्यु हुई थी उनके परिवार के लोगो को सोप दी गई थी,इस पुरे मामले में बड़ी लापरवाही हुई है जिसे लेकर मेरे द्वारा एसडीएम को भी अवगत करवाया गया है, मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ महेश मालवीय से पॉजिटिव मरीजों की डेडबॉडी की अदला बदली के मामले में जब बात की उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी के होने से ही उन्होंने इंकार कर दिया ।दोनो शवो का मुक्ति धाम पर परिजनों द्वारा कोविड 19 के नियमो के तहत अंतिम संस्कार किया गया।उपरोक्त मामले में जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे का कहना है कि मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है मामले में जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

Top