नीमच। सिंगोली क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि विभाग ने सिंगोली पुलिस की सहायता से एक नकली घी बचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। गिरोह में तीन सदस्य शामिल हैं। जो गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरोह के सदस्य राजस्थान के कोटा शहर से नकली घी तैयार कर सिंगोली क्षेत्र में बेचते थे।
खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि घी बचेने वाले गिरोह में मुख्य आरोपी गुजरात राजगढ़ के कैलाश पिता किशन भाई पडरिया उम्र 25 वर्ष को बनाया हैं। जबकि गर्भवती पत्नी और एक नाबालिक साला जोकि राजस्थान के निवासी है वे आरोपी के साथ घुम रहे थे। विभाग ने एक किलो घी का नमून लिया तथा 59 किलो घी जिसकी कीमत 11 हजार 800 रूपए है। जिसे सिंगोली पुलिस को सुपुर्द किया हैं।
अनजान लोगों द्वारा सिंगोली क्षेत्र में घी बेचने पर जागरूक नागरिकों को संदेहास्पद लगा। इसकी सूचना जागरूक नागरिकों ने सिंगोली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाद्य एवं औषधि विभाग को इसकी सूचना दी। फोटो में प्रदर्शित घी खाद्य एवं औषधि अधिकारी संजिव मिश्रा को नकली प्रतित हुआ। श्री मिश्रा सिंगोली पहुंचे और घी की गुणवता जानी तो घी नकली निकला।