logo
add image

संपूर्ण भारत में मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में हो रहा प्रदर्शन, रैली निकाल कर दिया ज्ञापन....

नीमच। मंडी मॉडल एक्ट का जहां एक और पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहा है वही नीमच में भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रतिदिन ज्ञापन एवं रैली निकालकर विरोध के स्वर मजबूत किए जा रहे हैं जिले की कृषि उपज मंडियों में भी मंडी कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल कर प्रतिदिन अपना विरोध दर्ज कराया जा रहा है नीमच कृषि उपज मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है जहां मंडी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर मंडी परिसर में रैली निकाली गई एवं जमकर नारेबाजी की गई साथ ही रैली के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मंडी मॉडल एक्ट वापस लेने की मांग भी की गई मंडी कर्मचारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है एवं हड़ताल के दौरान प्रतिदिन मंडी परिसर में ही धरना दिया जा रहा है आज सोमवार को मंडी कर्मचारियों द्वारा मंडी परिसर में ही रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया गया।

Top