नीमच ।वाल्मीकि युवा शक्ति संगठन द्वारा दलितों पर हो रहे अत्याचार एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रति निधि नायब तहसील दार प्रशस्ति सिह को सोपा जिसमे बताया गया कि 10 सितंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के ग्राम जटवाड़ा में दलित महिला को सार्वजनिक श्मशान में ना जलने देने पर गांव के दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई साथ ही 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के जिला जनपद हाथरस की चंद्रप्पा कोतवाली के ग्राम बुलघनी में वाल्मीकि समाज की महिला के साथ दिनदहाड़े सामूहिक बलात्कार करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। वाल्मीकि युवा शक्ति संगठन ने बताया कि आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जातिगत भेदभाव छुआछूत व्याप्त होकर दलितों पर उत्पीड़न एवं अत्याचार निरंतर जारी है जिसे रोकने हेतु कार्यरत एजेंसियां या विभाग नाकाम साबित हो रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण उपरोक्त दोनों घटनाएं हैं बाल्मीकि युवा शक्ति संगठन द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि दलितों पर हो रहे अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें दंडित करें।