नीमच। शहर एवं जिले में बढ़ते कोराना के आंकड़े एवं कोराना के कारण बढ़ते मृत्यु दर को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को शहर के टैगोर मार्ग ,फ्रूट मंडी, सब्जी मंडी एवं सड़क पर बिना मार्क्स लगाए वाहन चालकों को रोक कर चालानी कार्यवाही की गई चालानी कार्रवाई में एस डी एम एस एल शाक्य ,खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान, नगर पालिका सीएमओ सीपी राय एवं उनकी टीम द्वारा बिना मार्क्स लगाए सब्जी बेचने वाले, बिना मार्क्स लगाए दुकानदार व बिना मार्क्स लगाए सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ ही उन्हें समझिश भी दी गई। एसडीएम एसएल शाक्य के ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी जिला प्रशासन की टीम कभी भी बिना बताए शहर के किसी भी क्षेत्र में चालानी कार्रवाई कर सकती है। कोराना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए आम जनता से अपील है। कि जिला प्रशासन का सहयोग करें कोविड-19 एवं शासन के नियमों का पालन करें और असुविधा से बचें।