नीमच। अखिल भारतीय बागरी समाज ने पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा एक कार्यक्रम में समाज के आराध्य देव पांडव महाराज पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन मंगलवार को नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह को सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि अखिल भारतीय बागरी समाज के आराध्य देव पांडव महाराज के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा गत दिनों हाटपिपलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पांडवों को अन्यायी एवं अत्याचारी कहकर बागरी समाज का अपमान किया है जो सरासर गलत है इस प्रकार के कृत्य से बागरी समाज के पूर्वजों की हुई अवहेलना से संपूर्ण समाज में आहत पहुंचा है और संपूर्ण बागरी समाज इस घटना की निंदा करता है अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज ने ज्ञापन में मांग करी है कि पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक जीतू पटवारी के विरुद्ध मानहानि के लिए कारवाई की जाए।
बाा