logo
add image

3 दर्जन से अधिक शिकायतीआवेदन के बाद भी न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार आज फिर सोपा ज्ञापन की न्याय की मांग

नीमच। रामपुरा तहसील के ग्राम चंद्रपुरा निवासी 60 वर्षीय विधवा महिला मदन कुमार बेवा स्वर्गीय मान सिंह एवं उनके पुत्र चतर सिंह के साथ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में झूठा फंसाने की धमकी देकर आए दिन मारपीट करने के विरोध में मंगलवार को पीड़ित परिवार द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम चंद्रपुरा में कृषि भूमि है जिसका पटवारी राजकुमार शर्मा ने ग्राम सचिव दिनेश राणावत से मिलकर छोटे पुत्र भारत सिंह को धोखे से गुमराह कर गलत बंटवारा कर दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कलेक्टर महोदय पुलिस अधीक्षक एसडीएम मनासा जनसुनवाई उज्जैन संभाग कार्यालय एवं तहसील रामपुरा में अब तक लगभग 40 बार की जा चुकी है इसके बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला मंगलवार को पीड़ित परिवार ने सौंपा ज्ञापन में बताया कि 7 अक्टूबर को भी प्रातः 8:00 बजे पीड़ित परिवार के खेत पर खेती करने के दौरान विपक्षी दिनेश पिता भेरुलाल रत्ना एवं दीपक पिता राजू द्वारा विवाद किया गया एवं कब्जा छोड़ने की बात को लेकर जान से मारने की धमकियां दी गई जबकि उपरोक्त कुआं शामिलात कुवा है उपरोक्त कुवै से खेतों में फसलों को पानी पिलाया जाता है ज्ञापन में बताया गया कि उपरोक्त लोगों द्वारा आए दिन विवाद कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है विपक्षी लोगों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई कर परिजनों की जान माल की रक्षा की जाए।

Top