नीमच । गायत्री परिवार नीमच के द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर नीमच गायत्री मंदिर परिसर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने व कार्यकर्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य 10 दिवसीय प्रशिक्षण में घर-घर यज्ञ अभियान का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में यज्ञ विधा और डफली वादन की विधा का प्रशिक्षण दिया गया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ व विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सभी विधाओं में निपुर्ण करने के लिए मार्गदर्शन वह कौशल सिखाया गया। गुरुवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गायत्री मंदिर में यज्ञ और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही बच्चों को प्रशंसा पत्र भेट किये गए।