नीमच। सेवा के कार्य में अग्रणी ओर विभिन्न समस्याओं की आवाज उठाने वाली संस्थाराष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग द्वारा गुरुवार को स्थानिय चौकन्ना बालाजी मंदिर क्षेत्र सहित शहर की बस्तियों ओर झुग्गी झोपड़ियों में जाकर गरीब और असहाय बच्चो व उनके परिजनों को कपड़े एव खिलोने वितरित किये,साथ ही नववर्ष के कैलेंडर का भी विमोचन कर वितरित किये गए।अल्प संख्यक पिछड़ा वर्ग की राष्ट्रीय प्रभारी आशा सांभर ने बताया कि गरीब बच्चो को शिक्षित करने के लिए बस्तियों में पुस्तको का वितरण कर शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।