logo
add image

#Neemuch/#शहर के टैगोर मार्ग पर भरभरा कर गिरा दुकानों का छज्जा कोई जनहानि नहीं!#mp#news.

टैगोर मार्ग पर गिरा दुकानों का छज्जा कोई जनहानि नहीं

नीमच। गुरुवार शाम टैगोर मार्ग जामा मस्जिद के सामने स्थित पुरानी दुकानो के छज्जे अचानक भरभरा कर गिर गए हालांकि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है बताया जा रहा है कि उपरोक्त दुकानदारों द्वारा कुछ समय से दुकानों की छत पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था ज्ञात हो कि यह दुकाने काफी पुरानी है और अधिकतर दुकानों में बारिश के समय छते लीकेज होने की की शिकायत रहती है दुकान संचालक अनूप संघवी ने जानकारी देते हुवे बताया कि टैगोर मार्ग पर लगभग 11 दुकानें हैं जो तकरीबन 50 वर्ष पुरानी है सभी दुकाने निजी है और वर्तमान में 6 दुकानों पर छत हटाकर आरसीसी की छत डालने का कार्य किया जा रहा था इसके पूर्व ही यहां सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए थे जैसे ही कारीगरों द्वारा एक दुकान की छत की गार्डन निकाली गई वैसे ही एक साथ तीन दुकानों की छत के छज्जे भरभरा कर नीचे गिर गए हालांकि घटना में किसी को कोई चोटें नहीं आई है और ना ही किसी दुकानदार का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।

Top