logo
add image

सट्टा कारोबार में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, मामले में नपाध्यक्ष पुत्र की भूमिका संदिग्ध पुलिस जुटी जांच में.....

नीमच//शहर में क्रिकेट सट्टे से जुड़े सटोरियों के बीच रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद का बड़ा मामला बुधवार को पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पु जैन के निवास स्थल पर सामने आया है, बताया जा रहा है, की सट्टा कारोबार में लेनदेन की बात पर पूर्व नपाध्यक्ष पुत्र व एक अन्य सटोरिए के बीच विवाद हुआ, जो कि मारपीट तक पहुँच गया, मामला इतना हाईवोल्टेज था, कि देखते ही देखते, राकेश पप्पू जैन के घर के बाहर शहर के नामी बुकियों और सटोरियों सहित लोगो का जमावड़ा लग गया, विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँची, और मामले को रफा दफा करने के प्रयास भी किये गए, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले में एक व्यक्ति सुमित राठौर की पुलिस तलाश कर रही है...!
जानकारी के मुताबिक सट्टा कारोबार में रुपयों के लेन-देन को लेकर यह विवाद गरमाया, खबरों के मुताबिक पूर्व नपाध्यक्ष पुत्र और सुमित राठौर के बीच सट्टा कारोबार में रुपयों का लेनदेन चल रहा था, जिस सबंन्ध में सुमित राठौर पूर्व नपाध्यक्ष के घर पहुँचा,
इस दौरान यह विवाद बढ़ गया और नपाध्यक्ष निवास के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गई, मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप भी सामने आया है, जिसके बाद पूर्व नपाध्यक्ष पुत्र की करतूत पर पर्दा डालते हुए, घटनाक्रम का सारा ठीकरा सुमित राठौर के सर् फोड़ा गया...इस घटनाक्रम के साथ ही अब शहर में सट्टा कारोबार से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की हकीकत भी बाहर आई है, जिसको लेकर गहनता से पुलिस को पड़ताल करने की आवश्यकता है, ताकि सटोरियों के बीच सट्टे के अवैध कारोबार में रुपयों को लेकर पनप रही तनातनी और सम्भावित घटनाओं को रोका जा सके, इधर घटनाक्रम से भले ही पूर्व नपाध्यक्ष अनभिज्ञ है, लेकिन इस विवाद में उनके पुत्र की भूमिका सामने के बाद शहर में उनके राजनीतिक विरोधी भी सक्रिय होते नजर आ रहे है, और भाजपा से जुड़े प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि राकेश पप्पू जैन की छवि और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास में जुट गए है...
बतादें की शहर में उत्पात, उधम और असमाजिक गतिविधियों को लेकर पूर्व नपाध्यक्ष पुत्र पहले भी सुर्खियों में रहा है, जो हर बार अपने पिता के राजनीतिक रसूख के दम पर पुलिसिया कार्यवाही से बचता रहा ऐसे में एक बार फिर सट्टा कारोबार से जुड़ी पूर्व नपाध्यक्ष की आपराधिक गतिविधि सार्वजिनक रूप से सामने आई है...जिस पर पुलिस को गम्भीरता दिखाने की आवश्यकता है....!

Top