नीमच//अच्छे शासक को जनता के लिए फूल की तरह कोमल और दुष्टों के लिए वज्र की तरह कठोर होना चाहिए,जनता के दुश्मनों और गलत काम करने वालों को छोड़ेंगे नही,उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा...
गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ लगातार आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान भी कुछ इसी सख्त अंदाज में नजर आए, वे यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान माफियाओं को सुधर जाने की कड़ी चेतावनी दी...इसके साथ ही सीएम शिवराज ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही को भी सराहा, और उन्हें पुरूस्कृत करने की बात कहीं, मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि गुंडे बदमाशों और माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा, और आर्थिक रूप से उनकी कमर तोड़ी जाएगी...
मुख्यमंत्री शिवराज की इस गर्जना का असर नीमच-मंदसौर जिलों के मादक माफियाओं की भी चूले हिला रहा है, जो अब अपनी अवैध सम्पति को ठिकाने लगाने में जुट गए है...बतादें की अंचल में अफीम और डोडाचूरा की तस्करी से जुड़े माफिया शिवराज सरकार के ऑपरेशन प्रहार से अब तक दूर है, जो तस्करी की दुनिया मे अकूत सम्पति अर्जित करने के बाद अपनी काली कमाई को जमीनों के कारोबार में बड़ा निवेश कर खपा रहे है...
अंचल में मादक माफिया के रूप में ऐसा ही एक नाम कमल राणा का है, जो तस्करी के कारोबार सहित अन्य संगीन अपराधों में मध्यप्रदेश राजस्थान का कुख्यात अपराधी रहा है...जिसनें सलाखों से निकलने के बाद नशे के अवैध कारोबार में दोबारा अपनी बिसात बिछाने के साथ ही काली कमाई को ठिकाने लगाने का प्लान भी तैयार कर लिया...ऐसे में मादक माफियाओं के खिलाफ शिवराज सरकार का "प्रहार" क्या अंचल में राणा जैसे तस्करों पर होगा...
आर्थिक रूप से माफियाओं की कमर तोड़ने की हुंकार भरने वाले सीएम शिवराज क्या नीमच मन्दसौर जिलों में तस्करों के सिंडिकेट को ध्वस्त कर उनके खिलाफ सफेमा जैसी कार्यवाही को अंजाम देंगे...?
वैसे शिवराज के सख्त और आक्रमक तेवर ने नीमच-मंदसौर जिलों के मादक माफियाओं की जड़ो को हिला दिया है, जिसके बाद अंचल में अफीम और डोडाचूरा से जुड़े तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के संकेत भी साफ नजर आने लगे है...!