logo
add image

अवैध खनन में सामने आया भाजपा से जुड़े नेताजी का नाम,माफियाओं के खिलाफ सरकार के दांवों की खुली पोल

नीमच// पांच साल नगर पंचयात की सत्ता संभालने के बाद अपना वेयरहाउस खड़ा करने में सफलता प्राप्त करने वाले, भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का अवैध खनन से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है...जिसने न सिर्फ सरकार के दांवों की पोल खोली है, बल्कि किसी भी तरह के माफियाओं के खिलाफ शिवराज के तेवर को भी कमजोर साबित कर दिया है...गौर करने वाली बात यह है, की क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम देने वाले भाजपा कुनबे से जुड़े जनप्रतिनिधि है, जिन्होंने अपने वेयरहाउस में भराव के लिए, बिना अनुमति धरती का सीना छलनी किया...अवैध खनन का का यह सिलसिला पिछले एक पखवाड़े से नयागांव से सटे चेनपुरा क्षेत्र में किया जा रहा था, जहाँ खनन संसधानों की मदद से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया...ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने इसको लेकर अपना विरोध भी जताया लेकिन राजनीति रसूख के दम पर नियम कायदे ताक में रख बेखोफी के साथ अवैध खनन को अंजाम दिया गया...
जानकारी के मुताबिक अवैध खनन कर निकाली गई, खनिज संपदा को नयागांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के निर्माणधीन वेयरहाउस परिसर में खाली करवाया जा रहा था...मामले को लेकर जब no1news india ने नयागांव की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति से बात की तो उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देते हुए, अवैध खनन मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ा है...वहीं मौके पर खनन को अंजाम देने वालो से पूछताछ करने पर सामने आया कि, भाजपा से जुड़े नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि के संरक्षण में अवैध खनन को अंजाम दिया गया है...!
अब यहाँ देखना होगा की माफियाओं के खिलाफ शिवराज के तीखे तेवर क्या भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ भी अपना असर दिखाएंगे...?
क्या इस पूरे प्रकरण में नवागत कलेक्टर संज्ञान लेते हुए, खनन माफिया के खिलाफ उचित कार्यवाही के निर्देश देंगे...जो सत्ता में होने का दम दिखाकर बेखोफी के साथ अवैध खनन को अंजाम दे रहे है...!

Top