logo
add image

दुकानदारों द्वारा कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही थी धज्जियां, 6:00 बजे के बाद भी कई दुकानों पर चल रहा था व्यापार नायब तहसीलदार ने खड़े रहकर कराई दुकानें बंद दी सख्त चेतावनी

नीमच। शासन द्वारा गुरुवार को प्रदेश सहित सभी जिलों में कोराना की चेन तोड़ने को लेकर लंबे कोराना कर्फ्यू के निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से नीमच जिले में भी 10 दिन का कोराना कर्फ्यू लागू किया गया। यह कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6:00 बजे से लागू किया गया है जो आगामी 10 दिनों तक रहेगा। ज्ञात हो कि जिले में पूर्व से शुक्रवार शाम 6:00 बजे से लेकर सोमवार प्रातः 6:00 बजे तक लोके डाउन की घोषणा हो चुकी है और जिला प्रशासन द्वारा बार-बार व्यापारियों से शाम 6:00 बजे अपना व्यापार बंद करने का अनुरोध किया जाता रहा है जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी कई दुकानदार 6:00 बजे के बाद भी अपना व्यापार करते पाए गए जिसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी तो नायब तहसीलदार पिंकी साठे शहर की सड़कों पर निकली और 7:00 बजे के बाद भी व्यापार कर रहे दुकानदारों की दुकानें खड़े रहकर बंद करवाई गई साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई कि यदि आदेशों का पालन नहीं किया गया तो दुकानें सील की जाएगी। इन दुकानदारों में एक दुकानदार मनासा कपड़े वाला भी था जिसकी दुकान प्रशासन ने पूर्व में भी सील की थी उसे भी नायब तहसीलदार द्वारा जमकर लताड़ लगाई गई और दुकान बंद करने के निर्देश दिए।

Top