logo
add image

पोस्ता कारोबार में नीमच मंडी के "भंसाली की लीला".... काली कमाई की लालसा में नशे के अवैध कारोबार को दिया जा रहा बढ़ावा.....

नीमच//अंचल में इन दिनों अफीम और डोडाचूरा तस्करों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही लगातार देखने को मिल रही है, तस्करी के खिलाफ पुलिस का शिकंजा जितना सफल और सराहनीय कदम है, उतनी ही बड़ी असफलता और नाकामयाबी पुलिस की ऐसे कारोबारियों को लेकर भी देखने को मिल रही है, जो प्रतिष्ठित होकर पर्दे के पीछे से तस्करी के अवैध कारोबार को वैध तरीके से अंजाम तक पहुँचा रहे है, साहुकारी और समाजसेवी का चोला पहने मंडी के एक ऐसे ही कारोबारी का काला साम्राज्य पोस्ता कारोबार की आड़ में लंबे अरसे से अपनी जड़ें जमाये हुए है...जहाँ नशे के इस अवैध कारोबार में "भंसाली अपनी लीला" दिखाते हुए पुलिस को भी गच्छा दे रहा है...!
एक और जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने और तस्करों की खाक छानने के लिए दिन रात सर्च ऑपरेशन चला रही है...वहीं नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े कुछ तथाकथित कारोबारी पुलिस की नजरों से अब तक दूर है...जो कृषि उपज मंडी में पोस्ता कारोबार के साथ नशे के अवैध कारोबार से भी जुड़े है, जिसका एक बड़ा सिंडिकेट मालवा की कृषि मंडियों से लेकर देश के कई राज्यों में सक्रिय तौर पर काम कर रहा है...!
जानकारी के मुताबिक पोस्ता कारोबार में नशे के अवैध कारोबार की संभावना को देखते हुए, इसकी रोकथाम के लिहाज से पोस्ता छनाई की प्रकिर्या को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रखते हुए इसे अपराध की श्रेणी मे रखा गया है, बावजूद इसके पोस्ता कारोबार से जुड़े कुछ तथाकथित कारोबारी काली कमाई की लालसा में नशे के अवैध कारोबार को बढ़ावा में देने पर आमादा है...और पोस्ता छनाई के दौरान निकलने वाले मादक पदार्थ धुलापली की तस्करी में खुले तौर पर शामिल होकर...कानून का मुंह चिढ़ा रहे है...!
ऐसे में प्रतिष्ठित कारोबारी का किरदार निभाने वाले भंसाली जैसे वैध तस्कर के खिलाफ कार्यवाही कब और किस सख्ती के साथ होगी...यह देखने वाली बात होगी...!

Top