हास्य का नया ठिकाना 'कलम कैफ़े' का प्रसारण प्रराम्भ.... मालवा के कवियों को मिलेगा मंच, स्वस्थ हास्य एवं वैचारिक कविताओं के माध्यम से होगा मनोरंजन.... प्रोडक्शन टीम में ख्यातनाम कवियों सहित डॉ प्ररेणा ठाकरे भी शामिल.......
नीमच । कोरोना जैसे भयावह अवसाद के काल से आम लोगों को उबारने के उद्देश्य से मालवा के देशभर में चर्चित हास्य कवियों ने एक मंच 'कलम कैफ़े' तैयार किया है जिसका प्रसारण शनिवार से शुरू होगा ।
नीमच की ख्यातनाम कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने बताया कि 'हास्य व्यंग्य और कविता के माध्यम से लोगो के मनोरंजन और नई प्रतिभाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से कलम कैफे की शुरुआत कवि अतुल ज्वाला के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर की गई है । स्टूडियो राऊ इंदौर में बनाया गया । इसका प्रसारण 10 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो प्रतिदिन शाम 5 बजे कवि अतुल ज्वाला के फेसबुक पेज , यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम की प्रोडक्शन टीम में दिनेश दिग्गज, प्रेरणा ठाकरे , अर्पण जैन , हिमांशु बवंडर ने कमान संभाल रखी है । इस कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक इंदौर के कवि अतुल ज्वाला है । लॉक डाउन के काल मे इंदौर से इस तरह का कार्यक्रम तैयार हुआ है जिसमें नवोदित एवं स्थापित कवियों के द्वारा स्वस्थ्य हास्य एवं वैचारिक कविताओं के माध्यम से मनोरंजन किया जाएगा। साथ ही नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा , जिससे अच्छी प्रतिभाएं जन मानस तक पहुचेगी , और जनता को हास्य और कविताओं के नए स्वरूप से रूबरू होने का अवसर मिलेगा ।