डोडाचूरा तस्करी कांड में पुलिस की कार्यवाही हुई तेज...... राजस्थान के अजमेर से धराया तस्कर गैंग का एक अन्य सदस्य..... मामले में आरक्षक ने बनाई 72 लोगों की सूची, बनी चर्चा का विषय...
नीमच//जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य एक रहवासी इलाके से सूचना पर कार्यवाही के दौरान पुलिस को मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप और मादक पदार्थ तस्करी कांड के सनसनीखेज मामले में अब आरोपी मनीष तिवारी की खाक छानने सहित, मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी भी पुलिस द्वारा की जा रही है, तस्करी कांड के मुख्य सरगना के रूप में सामने आए आरोपी मनीष तिवारी के अलग-अलग ठिकानों सहित उसके बैंक अकाउंट्स को पुलिस ने सीज कर दिया है, साथ ही पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे है, जिनके आधार पर तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है, और मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े ऐसे कई नामचीन कारोबारियों के चेहरे से पर्दा उठेगा जो पर्दे के पीछे रहकर नशे के इस कारोबार में संलिप्त थे...!
मामले में गिरफ्तार नोकर गोपाल 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर था, जिससे पूछताछ कर पुलिस आरोपी मनीष की संपत्ति का ब्यौरा व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, पड़ताल में पुलिस को मनासा की व्हील कालोनी में तस्कर तिवारी के बंगले की जानकारी मिली थी, जिसकी 50 लाख रुपये आंकी गयी, इसके साथ ही पड़ताल के दौरान पुलिस को चार पहिया वाहन, बाइक, स्कूटी, डेढ़ किलो चांदी के जेवरात सहित 65 हजार की नकदी पुलिस के हाथ लगी थी, है,पुलिस टीम ने आरोपी मनीष तिवारी के स्किम 36 स्थित मकान को भी चिन्हित किया था, जहाँ तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी की अन्य चल-अचल सम्पत्ति सबंधी दस्तावेज मिले थे...
इसके साथ ही 37 क्विंटल अवैध डोडाचूरा कांड में एक और महती सफलता पुलिस के हाथ लगी है, जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने बांदनवाडा जिला अजमेर राजस्थान से तस्करी कांड के एक अन्य आरोपी संपत उर्फ नरेंद्र सिंह पिता भगचंद रावत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, बताया जा रहा है, की डोडाचूरा की खरीद फरोख्त में आरोपी की मुख्य भूमिका सामने आई है...!
इधर एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला के नेर्तत्व वाली एसआईटी टीम द्वारा जितनी गम्भीरता, सक्रियता और बारीकी से मामले में आरोपियों की खाक छानी जा रही है... वहीं इसके विपरीत जिला पुलिस के कुछ आरक्षक डोडाचूरा कांड के इस सनसनीखेज मामले में मंझा सुताई का काम भी कर रहे है...सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनासा थाने में एक आरक्षक देवेंद्र चौहान कार्यवाही के बाद से ही मामले में पड़ताल के नाम पर किसानों से वसूली में जुट गया है, बताया जा रहा है, की उक्त आरक्षक ने डोडाचूरा कांड से जुड़े तकरीबन 72 लोगों की एक सूची तैयार की है, जिसके आधार पर धौंस देकर वसूली का खेल मनासा थाने में पदस्थ उक्त आरक्षक द्वारा खेला जा रहा है...!
मामले में पुलिस की एसआईटी टीम के अधिकारी सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस सबंन्ध किसी भी प्रकार की जानकारी नही है, यदि घटनाक्रम में इस प्रकार की वसूली को लेकर कोई तथ्य सामने आते है, तो निश्चित सबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी...!